अतरौली के गांव बसई के मृत मान लिए गए हरपाल 6 वर्ष बाद जीवित घर लौट
अतरौली के गांव बसई के मृत मान लिए गए हरपाल 6 वर्ष बाद जीवित घर लौट।
अतरौली।नमामि गंगे न्यूज़। ब्यूरो।
अतरौली के गांव वसई केहरपाल सिंह 6 साल पहले अचानक लापता हो गए थे। परिजनों ने उन्हें मृत समझकर ढूंढना बंद कर दिया था। कुछ दिनों पहले हरपाल सिंह पाकिस्तान बॉर्डर के बस गुजरात में बीएसएफ के जवानों को मिली थी क्योंकि जब उड़ने में असमर्थ थे इसलिए उन्होंने उन्हें वहां गुजरात थाना दयाबाग की पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इंटरनेट के जरिए उनके गांव को खोज निकाला और रामबाबू ज्वेलर्स को फोन पर वीडियो कॉलिंग के जरिए उनकी पहचान कराई गई। पहचान होने के बाद उनके बहनोई रामेश्वर चचेरे भाई भंवरी सिंगर छोटेलाल उन्हें लेने पहुंचे ।एस आई जुगिंदर सिंह जडेजा ने एक दूसरे की पहचान से संतुष्ट होकर उनकी सुपुर्ददगी में भेज दिया। परिजन उन्है जीवित व वापस आया देख बहुत खुश हुए। बच्चचे उनसे लिपट गये।
अतरौली के ग्राम बसई में वापस लौटा हरपाल |
अतरौली।नमामि गंगे न्यूज़। ब्यूरो।
अतरौली के गांव वसई केहरपाल सिंह 6 साल पहले अचानक लापता हो गए थे। परिजनों ने उन्हें मृत समझकर ढूंढना बंद कर दिया था। कुछ दिनों पहले हरपाल सिंह पाकिस्तान बॉर्डर के बस गुजरात में बीएसएफ के जवानों को मिली थी क्योंकि जब उड़ने में असमर्थ थे इसलिए उन्होंने उन्हें वहां गुजरात थाना दयाबाग की पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इंटरनेट के जरिए उनके गांव को खोज निकाला और रामबाबू ज्वेलर्स को फोन पर वीडियो कॉलिंग के जरिए उनकी पहचान कराई गई। पहचान होने के बाद उनके बहनोई रामेश्वर चचेरे भाई भंवरी सिंगर छोटेलाल उन्हें लेने पहुंचे ।एस आई जुगिंदर सिंह जडेजा ने एक दूसरे की पहचान से संतुष्ट होकर उनकी सुपुर्ददगी में भेज दिया। परिजन उन्है जीवित व वापस आया देख बहुत खुश हुए। बच्चचे उनसे लिपट गये।
No comments