Ads

Breaking News

जहांगीराबाद में एआरटीओ द्वारा मंडी परिसर के अंदर चेकिंग किये जाने से व्यापारी नाराज।

जहांगीराबाद में एआरटीओ द्वारा मंडी परिसर के अंदर माल से लदी गाड़ियों के कागजातों की चेकिंग किये जाने से व्यापारी नाराज।
जहांगीराबाद में एआरटीओ द्वारा मंडी परिसर के अंदर चेकिंग किये जाने से व्यापारी नाराज।
प्रतीकात्मक फोटो


जहांगीराबाद।नमामि गंगे न्यूज़।ब्यूरो।जहांगीराबाद नवीन मंडी परिसर में एआरटीओ द्वारा गाड़ियों के कागजातों की चेकिंग किये जाने से मंडी कारोबारी व गाड़ी मालिकों ने नाराजी व्यक्त की है। जहांगीराबाद में ए आर टी ओ ने अनाज मण्डी में
माल से लदी गाड़ियों के कागजातों की चेकिंग की जिससे मंडी कारोबारी व गाड़ीमालिकों मे रोष व्याप्त हो गया। कारोबारियों का आरोप है कि एआरटीओ मंडी परिसर के अंदर चैकिंग का अधिकार नही रखते वे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर चेकिंग कर रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मंडी में इस चेकिंग को लेकर जमकर हंगामा हुआ। हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। और व्यापारियों को समझा बुझाकर शांत किया। विरोध के चलते एआरटीओ को अपनी टीम के साथ वापस लौटना पड़ा। एआरटीओ का कहना था कि काफी दिनों से ओवरलोडिंग की शिकायत मिल रही थी। जिसके आधार पर वह चेकिंग करने आये थे।

No comments