सुप्रीम कोर्ट ने समाप्त किया 500 वर्षों का इंतजार, अब हो जाओ मंदिर को तैयार।
|
Ayodhya mamle me Supreme court ka nirnay
|
बो कहते हैं ना कि सब्र का फल मीठा होता है। यह आज कोर्ट के निर्णय ने सिद्ध कर दिया। मंदिर वहीं बनेगा" "
राम जन्मभूमि की पूरी जमीन रामलला को मिली" 500 साल बाद आखिर
जन्मभूमि में भव्य मंदिर बनेगा।
अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर। 500 साल के इंतजार के बाद और अनेकों युद्धों व बलिदानों के बाद आज भारतीय राष्ट्रीय समाज अपने एक मान बिन्दु को पुनः हांसिल कर पाया है। अगर पुस्तकें लिखीं ंं जाऐं तो शायद एक नहीं अनेकों पुस्तकें लिख जाऐंगी इस मंदिर के लिए हुऐ संघर्षों पर । आज इस महान दिवस पर मै ज्ञानेश कुमार वार्ष्णेय उन सभी जाने अनजाने वीरों और वीरांगनाओं तथा उनके माता-पिता को आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा रामलला के पक्ष में किए गए निर्णय पर और उनके द्वारा मंदिर निर्माण के लिए किये गये उपकारों पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन करता हूं और मंदिर निर्माण की बाधाओं के दूर होने के लिए बधाई देता हूं।
|
अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर
|
No comments