गोंड़ा थाना क्षेत्र के बरौला गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली व बौलेरो में हुयी भिड़ंत, तीन घायल, हंगामा 17 नामजद, अन्य 60 पर भी मुकदमा दर्ज।
गोंड़ा थाना क्षेत्र के बरौला गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली व बौलेरो में हुयी भिड़ंत, तीन घायल, हंगामा 17 नामजद, अन्य 60 पर भी मुकदमा दर्ज।
प्रतीकात्मक photo |
गोंड़ा थाना क्षेत्र के गोरई रोड पर स्थित बरौला गांव के पास शनिवार देर रात बोलेरो व ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत हो जाने पर तीन लोग घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक ट्राली को छोड़कर फरार हो गया। और मौके पर जमा हुई भीड़ ने सड़क पर बुग्गी और लकड़ी लगाकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने लाठी व डंडे से मारपीट करते हुए पथराव भी किया जिससे एक सिपाही एक होमगार्ड और एक पीआरवी जवान घायल हो गए। रास्ते में बुग्गी लगाकर लकड़ी व चारपाई डालकर जाम लगा दिया।इस प्रकार की सूचना मिलने पर मडराक, खैर, लोधा व इगलास थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई और तब पुलिस फोर्स ने ग्रामीणों को खदेड़ कर जाम खुलवाया। बोलेरो व ट्रैक्टर दोनों को थाने भिजवाया।
सीओ इगलास परशुराम सिंह भी सूचना पर पी ए सी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि बलवाइयों को चिन्हित कर उनके घरों पर दविश दी गई है कई को हिरासत में ले लिया गया है। थाने के दरोगा अनिल कुमार की तहरीर पर बरौला गांव की प्रधान सोनिया उसके पुत्र अर्जुन अंकित हिमांशु मूली उर्फ करन, राहुल, अन्नु गुलवीर योगेश आदि सत्रह लोगों को नामजद किया गया है। तथा 50 -60 अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
No comments