Ads

Breaking News

बंगाल में घुसपैंठियों पर पड़ने लगा है एन आर सी का प्रभाव। जाने लगे बंगाल से बांग्लादेश

बंगाल में घुसपैंठियों पर पड़ने लगा है एन आर सी का प्रभाव। जाने लगे बंगाल से बांग्लादेश वापस ।

बंगाल में घुसपैंठियों पर पड़ने लगा है एन आर सी का प्रभाव। जाने लगे बंगाल से बांग्लादेश
बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैंठियों पर पड़ने लगा एन आर सी का असर

नई दिल्ली। नमामि गंगे न्यूज। ब्यूरो रिपोर्ट ज्ञानेश कुमार वार्ष्णेय।
 भारत-बांग्लादेश की सीमा आजादी के बाद से ही समस्या ग्रस्त रही है यहीं से भारत में बांग्लादेश के निवासी घुसपैंठ करते रहे हैं। और ये लोग भारत की सामान्य जनता को तृस्त भी करते रहे हैं। कई बार इन लोगों ने स्थानीय लोगों को क्षति पहुँचाई है। लैकिन सत्ता के चाटुकार नेताओं की बजह से ये लोग निर्भीकता से अपने कामों को अंजाम देते रहे। अब भारत में एन आर सी लागू होने से  से सटे क्षेत्रों में एनआरसी का प्रभाव और डर स्पष्ट दिखने लगा है। सरकार द्वारा एनआरसी को लेकर नीति स्पष्ट करने के बाद से ही बाहर से आकर अवैध रूप से बसने वाले घुसपैठियों में खलबली मची हुई है। ऐनआर सी ने इन घुसपैंठियों की कमर तौड़ कर रख दी है।
बंगाल में घुसपैंठियों पर पड़ने लगा है एन आर सी का प्रभाव। जाने लगे बंगाल से बांग्लादेश वापस । नमामि गंगे न्यूज। नमामि गंगे न्यूज। नमामि गंगे न्यूज। नमामि गंगे न्यूज। नमामि गंगे न्यूज।
एक समाचार पत्र के अनुसार जो लोग कभी सीमा पर तैनात सुरक्षाबालों की निगरानी से बचते-बचाते चोरी छिपे भारत में घुस आए थे, आज वे सभी वापस सीमा पार जाने लगे हैं। इसी कारण बंगाल के सीमावर्ती गांवों में एकदम सन्नाटा पसर गया है। बांग्लादेश से आए ये घुसपैंठिये चाय-पत्ती तोड़ने से लेकर रुई धुनने और घर बनाने का काम किया करते थे। और स्थानीय लोगों को रोजगार विहीन कर रहे थे।
एनआरसी के बाद अवैध शरणार्थियों के गांव छोड़कर जाने के बाद स्थानीय विधायक के पेट में मरोड़ उठने लगी है उसने राजनीति भी शुरू कर दी है। विधायक अली इमरान ने एक सभा बुलाई थी, इसमें वामपंथी नेता कन्हैया कुमार भी शामिल हुए थे। और इन सभी ने उस सभा में एक स्वर में पानी पी-पी कर एनआरसी और बीजेपी सरकार को कोसा।
बात यह है कि, बीएसएफ का कोकरौदा कैम्प बंगलादेश सीमा के बहुत ही समीप है।और एन आर सी के फैंसले के बाद इसके समीप के दर्जनों गांव सूने हो गए हैं। कोकरौदा केम्प के पास के ही एक गांव पंडितपारा के रहने वाले मोहम्मद शमशाद आलम ने बताया कि अधिकतर गांव पूरी तरह से खाली हो गए हैं। इन गांवों में रहने वाले लोग अब सीमा पार करके वापस जाने लगे हैं।

बंगाल में घुसपैंठियों पर पड़ने लगा है एन आर सी का प्रभाव। जाने लगे बंगाल से बांग्लादेश वापस । नमामि गंगे न्यूज। नमामि गंगे न्यूज। नमामि गंगे न्यूज। नमामि गंगे न्यूज। नमामि गंगे न्यूज।

No comments