नगर पालिका कर्मचारी उड़ा रहे हैं स्वच्छता अभियान की धज्जियां।
नगर पालिका कर्मचारी उड़ा रहे हैं स्वच्छता अभियान की धज्जियां।
डिबाई आर्य समाज मंदिर के सामने पड़ा कूड़ा |
डिबाई। नमामि गंगे न्यूज़। संवाद नीरज सुदामा।
- सरकार चला रही स्वच्छता अभियान कर पालिका में चल रहा प्रदूषण अभियान।
- नगर पालिका कर्मचारी कूड़े को इकट्ठा कर कूड़ा जलाकर फैला रहे प्रदूषण
एक तरफ सरकार प्रदूषण से बचने के लिए उपाय जारी कर रही है और नगरपालिका को हो रहे प्रदूषण से बचाने के लिए निर्देश दे रही है । दूसरी तरफ डिबाई नगरपालिका पालिका के कर्मचारी कर रहे अपनी मनमानी । एक ऐसा ही मामला नगर के होली गेट पेठ चौराहे पर देखने को मिला,
- नगर पालिका कर्मचारियों ने मंदिर को बनाया कूड़ा-करकट डालने का स्थान
- जगह-जगह से कूड़ा लाकर होली गेट के सामने आर्य समाज मंदिर के बराबर इकट्ठा करते हैं
- कूड़े को उठाने से पूर्व उस कूड़े में आग लगाकर प्रदूषण फैलाने का काम करते हैं ।
लगता है या तो नगर पालिका का नही है इस ओर ध्यान या फिर है कर्मचारियों को इस मामले में सहयोग
आखिर क्यों नहीं कर्मचारियों को ऐसा करने से कभी रोका नहीं गया । और यह हालत तब है जबकि प्रदूषण से पूरा देश है हलकानफैल रहे तमाम तमाम तरह के रोग बुखार और डेंगू से सभी परेशान। इस तरीके के प्रदूषण से शरीर में अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती हैं अगर इसका ध्यान नगर पालिका नहीं रखेगी तो कौन रखेगा,ऐसा नगर के लोगो का कहना है ।
No comments