जिलाधिकारी रवेंद्र सिंह व एस एस पी संतोष कुमार ने किया बेलाभवानी मन्दिर का निरीक्षण।
District Magistrate Ravendra Singh and SSP Santosh Kumar inspected the Belabhavani temple.
जिलाधिकारी रवेंद्र सिंह व एस एस पी संतोष कुमार ने किया बेलाभवानी मन्दिर का निरीक्षण
जिलाधिकारी रवेंद्र सिंह ने किया बेलाभवानी मन्दिर का निरीक्षण |
डिबाई/नरौरा।नमामि गंगे न्यूज। (नीरज सुदामा/अजय कुमार)
डिबाई तहसील के ग्राम बैलोन में स्थित माँ बेला भवानी के प्रसिद्ध मंदिर का आज जिलाधिकारी रवेन्द्र कुमार एवं एस एस पी संतोष कुमार द्वारा किया गया निरीक्षण। यह निरीक्षण सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश सरकार के प्रधान सचिव के कोर्ट में उपस्थित होने को लेकर किया गया है।
District Magistrate Ravendra Singh and SSP Santosh Kumar inspected the Belabhavani temple.
- नरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलोन में स्थित 200 वर्ष पुराने सुप्रसिद्ध मां बेला भवानी मन्दिर का जिलाधिकारी रवेंद्र सिंह व एसएसपी संतोष कुमार ने किया निरीक्षण।
- मंदिर के आसपास लगी दुकानों का किया भ्रमण ।
- जिलाधिकारी व एसएसपी ने बेलाभवानी मंदिर में पूजा अर्चना की।
- जिलाधिकारी रवेंद्र सिंह ने सम्बंधित अधिकारियों को व मंदिर समिति को मन्दिर की मरम्मत, साफ सफाई, पेयजल, शौचालय तथा श्रद्धालुओं को अन्य समुचित व्यवस्था कराने के दिए आदेश ।
- मन्दिर का संचालन जिला प्रशासन और बेलोन गांव की एक समिति जिसमे शिवशंकर उपाध्याय, स्वतंत्र सिंह, महेश सिंह द्वारा किया जाता है।
- जिलाधिकारी रवेंद्र सिंह ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों और मंदिर समिति को मंदिर की देखरेख व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के कड़े निर्देश दिए।
- जिलाधिकारी रवेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी रवेंद्र सिंह ने मंदिर में लगे कैमरों का भी निरीक्षण किया।
No comments