हैदराबाद गैंगरेप केस में तेलंगाना के मंत्री का वयान : जो करेगा बलात्कार जैसे क्रूर काम, उसका होगा एनकाउंटर में काम तमाम।
हैदराबाद गैंगरेप केस में तेलंगाना के मंत्री का वयान : जो करेगा बलात्कार जैसे क्रूर काम, उसका होगा एनकाउंटर में काम तमाम।
तेलंगाना गैंगरेप केस में मंत्री का बयान |
तेलंगाना गैगरेप केस में एनकाउंटर |
इस एनकाउंटर पर दोनों प्रकार की प्रतिक्रियाऐं सामने आ रही हैं। जहाँ
जनसमाज में इस एनकाउंटर पर खुशी व्यक्त की गई है वहीं मेनका गाँधी, ओवेसी जैसे नेताओं ने इस प्रकार की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुये घटना की आलोचना की,लेकिन तेलंगाना के मंत्री ने इसे जायज ठहराते हुये कहा कि
तेलंगाना रेप केस में मंत्री का बयान |
जो कोई भी इस तरह के क्रूर अपराध को अंजाम देता है उसके दिमाग में अब इस तरह के एनकाउंटर का डर हो सकता है। मंत्री ने कहा कि यह एक तरह का संदेश है। उन्होंने कहा कि अगर आपका आचरण गलत है, तो आप किसी भी अदालती मुकदमे, जेल की सजा या बाद की जमानत का लाभ नहीं उठा सकेंगे, क्योंकि हम ऐसा होने ही नहीं देंगे. इस एनकाउंटर के माध्यम से हम संदेश देना चाहते हैं जो कोई भी क्रूर और गलत है उसका एनकाउंटर होगा।
हैदराबाद गैंगरेप केस में तेलंगाना के मंत्री का वयान
एक स्थानीय टेलीविजिन को दिए साक्षात्कार में राज्य के पशुपालन मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने ये बातें कहीं। तेलंगाना के वरिष्ठ मंत्री ने संबाददाताओं से कहा किइस एनकाउंटर के जरिए हमने बहुत ही मजबूत संदेश भेजा है. यह एक आदर्श है, जिसे हमने पूरे देश के लिए निर्धारित किया है।
वरिष्ठ मंत्री ने कहा, हम न केवल अपनी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से, बल्कि कानून-व्यवस्था के मुद्दों से निपटने के माध्यम से भी एक मॉडल स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, इस संबंध में मुख्यमंत्री को चुनने से मदद नहीं मिलेगी क्योंकि कई लोग ऐसे हैं जो उनका समर्थन करते हैं। गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पीड़िता के घर ना जाने और बयान जारी करने की काफी आलोचना हो रही थी।
No comments