नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में एएमयू में नारेवाजी करते हुये छात्रों फूंका पुतला तथा दिया ज्ञापन, भारी मात्रा में रहा पुलिस बल तैनात।
नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में एएमयू में नारेवाजी करते हुये छात्रों ने की नारेवाजी दिया ज्ञापन, भारी मात्रा में रहा पुलिस बल तैनात।
नमामि गंगे न्यूज। अलीगढ़। ज्ञानेश कुमार वार्ष्णेय।
नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शुक्रवार को भी जारी रहा छात्रों का धरना प्रदर्शन का सिलसिला। हजारों की संख्या में छात्रों ने जुमे की नमाज के बाद बाबे सैयद गेट पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के मद्देनजर जिला व पुलिस प्रशासन सुबह से ही अलर्ट रहा। एएमयू परिसर के बाहर चारों तरफ भारी पुलिस बल तैनात रहा। डीआईजी ने किसी भी अराजक स्थिति से सख्ती से निबटने के निर्देश दिये हुये हैं।
नागरिकता संशोधन बिल पर एएमयू की छात्राओं ने भी की नारेवाजी। |
नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में एएमयू में नारेवाजी करते हुये छात्रों ने की नारेवाजी दिया ज्ञापन, भारी मात्रा में रहा पुलिस बल तैनात।
छात्र अब भी प्रशासनिक ब्लाॅक और बाबे सैयद गेट पर सांय छह बजे तक जमे रहे।बाबे सैयद गेट पर ही ज्ञापन लेने की व्यवस्था की। छात्रों के प्रस्तावित जुलूस को लेकर शुक्रवार की प्रातः एएमयू परिसर के बाहर हर गेट पर भारी संख्या में कई स्थानों का पुलिस फोर्स, आरएएफ, पीएसी व आरआर एफ फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट व सीओ को तैनात किया गया। इसकी देखरेख डीआईजी, एसएसपी,एसपी सिटी,डीएम, एडीएम सिटी मौके पर रहे थे।वहीं डीआईजी ने फोर्स को निर्देश दिये कि परिसर से बाहर आने व अराजकता करने वालों से सख्ती से निबटें।एएमयू में बिल के विरोध को देखते हुए शहर में भी फोर्स ने बेहद सतर्कता वरती । शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर ग्रामीण क्षेत्रों से पुलिस फोर्स बुला कर शहर में तैनाती की गयी। इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स सहित प्रशासनिक अधिकारियों की भी तैनाती नगर में रही। इसके अलावा यूनिवर्सिटी सर्किल, अब्दुल्ला कालेज, डिग्गी चौराहा, तस्वीर महल पर भी पुलिस के साथ साथ रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गयी । इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी पल पल की जानकारी लेते हुये मुस्तेद रहे।
Post Comment
No comments