शुक्रवार की वारिश ने खोल दी डिबाई नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल। बाजार बना तालाव।साथ में है वीडियो।
शुक्रवार की वारिश ने खोल दी डिबाई नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल।
नमामि गंगे न्यूज। डिबाई।कल शुक्रवार डिबाई और इसके आसपास के क्षेत्रों में वारिस हुयी।और साथ में ओले पड़े। डिबाई नगर में इस बारिस ने कल डिबाई नगर की सफाई व्यवस्था की पौल खोल दी है।राहगीरों में डिबाई में हुयी बारिस चर्चा का विषय रही राहगीरों ने बातचीत में बताया कि नगर के मुख्य बाजारों में पानी ने राहगीरों को सड़क के स्थान पर तालाव का अनुभव करा दिया। पानी दुकानों के तल तक आ गया था स्कूटर, मोटर साइकिल व कारों के साइलेंसर्स में पानी भर गया जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दुकानों में पानी घुस जाने से व्यापारियों को भी नुकसान का सामना करना पड़ा है। वहीं व्यापारियों ने नगरपालिका पर नालों की सफाई न कराने का आरोप लगाया है। वहीं कई लोगों का कहना था कि महादेव मोहल्ले वाले नाले की सफाई ठीक से न होने के कारण पानी की निकासी नही हो पाई जिससे नगर के बाजार में पानी भर गया ।
नगरपालिका का सफाई बजट कई लाख का रहता है किन्तु हालात बहुत खराब है। यह हालात जब डिबाई में थोड़ी सी बारिस होने पर है तो फिर अगर किसी दिन तेज बारिस हो गयी तो क्या होगा। इसके अलावा डिबाई में मच्छरों ने साधारण जनता का जीना मुहाल किया हुआ है। थाने जैसे पब्लिक प्लेस पर भी मच्छर शाम के समय भिनभिनाते देखे जा सकते हैं। वैसे भी आजकल डेगूं जैसे बुखार गाहे वेगाहे लोगों को ग्रसित करते रहते है एसे में मच्छरों का आतंक सोचा जा सकता है कि कितना भयंकर होगा।
डिबाई नगर में बाजार की बरसात में हालात का वीडियो भी देखें।
No comments