फड़नबीस सरकार जनता की गाड़ी कमाई के 40,000 करोड़ रुपये बचाने के लिए जबरन बनाई गयी थी- अनंत हेगड़े।
फड़नबीस सरकार जनता की गाड़ी कमाई के 40,000 करोड़ रुपये बचाने के लिए जबरन बनाई गयी थी- अनंत हेगड़े।
नमामि गंगे न्यूज।ब्यूरो।
भाजपा नेता अनंत हेगड़े ने अभी 3 घंटे पहले ट्वीट किया कि फड़नबीस की सरकार यह जानते हुये भी बनाई गयी थी कि हमारे पास पूर्ण बहुमत नही था। तो इसका कारण था केन्द्र ने 40,000 करोड़ रुपये महाराष्ट्र में विकास के लिए फड़नबीस की पिछली सरकार को प्रदान किये थे । लैकिन जब महाराष्ट्र में सरकार बनने के सारे सूत्र विफल हो गये तो भारतीय जनता पार्टी ने जनता की गाड़ी कमाई के 40,000 करोड़ रुपये बचाने के लिए फड़नबीस की सरकार दोबारा से जल्दबाजी में बनाई गयी जिससे वे 40,000 करोड़ रुपये बचाऐ जा सकें। और फड़नबीस 80 घण्टे के सीएम बने तथा केन्द्र को वह फण्ड ट्रांसफर कर दिया।
उत्तर कन्नड़ (कर्नाटक) से भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगेड़े ने रविवार को एक कार्यक्रम में बताया कि बिना बहुमत के भी देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने का उद्देश्य केंद्र के 40 हजार करोड़ रुपये वापस मगाना था ।हेगड़े ने मुख्यमंत्री के तौर पर फडणवीस के दूसरी बार शपथ लेने के महज 80 घंटों बाद इस्तीफा देने को ‘नाटक' बताते हुए कहा कि यह इसलिए किया गया कि विकास कार्यों के लिए दी गई निधि की ‘रक्षा' की जा सके।
उत्तर कन्नड़ जिले में येल्लापुर में उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,
‘‘मुख्यमंत्री के नियंत्रण में 40,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि थी। अगर राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना सत्ता में आती तो निश्चित तौर पर 40,000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल विकास कार्य के लिए नहीं किया जाता और इसका दुरुपयोग किया जाता।''
No comments