Ads

Breaking News

बुलन्दशहर जिला जेल में कैदियों को तनाव मुक्त रखने के लिए बनाया गया रेडियो स्टेशन। रेडियो स्टेशन ऑपरेट कर रहे बन्दी।

बुलन्दशहर जिला जेल में कैदियों को तनाव मुक्त रखने के लिए बनाया गया रेडियो स्टेशन। रेडियो स्टेशन ऑपरेट कर रहे बन्दी।

बुलन्दशहर जिला जेल में कैदियों को तनाव मुक्त रखने के लिए बनाया गया रेडियो स्टेशन। रेडियो स्टेशन ऑपरेट कर रहे बन्दी।
बुलन्दशहर जिला जेल में बनाया गया रेडियो स्टेशन


नमामि गंगे न्यूज। ब्यूरो।
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर  जिले में जिला कारागार में जेल प्रशासन ने एक अनूठी पहल शुरु की है।
जिला कारागार (District Prison) के कैदियों को तनावमुक्त रखने के लिए कारागार में ही बनाया गया है एक रेडियो स्टेशन (Radio station) और खास बात यह है कि  इस रेडियो स्टेशन को ऑपरेट करने का काम भी जेल में बंद कैदी ही कर रहे हैं। कैदी ही रेडियो जॉकी (Radio jockey) बनकर अन्य कैदियों के मनपसंद गाने सुना रहे हैं।  रेडियो स्टेशन जिला कारागार के बंद कैदियों के लिए बना है मनोरंजन का केंद्र ।.

बुलन्दशहर जिला जेल में कैदियों को तनाव मुक्त रखने के लिए बनाया गया रेडियो स्टेशन। रेडियो स्टेशन ऑपरेट कर रहे बन्दी।


जेल प्रशासन की कौशिश है कैदी रहे तनाव मुक्त
  • जेल प्रशासन द्वारा जिला कारागार में रेडियो स्टेशन बनाने का मक़सद है  कारागार में निरुद्ध कैदियों को तनाव मुक्त रखना। 
  • जेल अधीक्षक ओपी कटियार (Jail Superintendent OP Katiyar) के अनुसार, 
कारागार में निरुद्ध कैदियों का बाहरी दुनिया से संपर्क टूट जाता है और वह अपने केस, माहौल और परिवार को याद कर तनाव में आ जाते हैं। इस तनाव को दूर करने के उद्देश्य से ही इस रेडियो स्टेशन का निमार्ण कराया गया है, ताकि अपने मन पसंदीदा गानों को सुनकर कैदी तनाव मुक्त रहें और साथ ही समय-समय पर रेडियो के माध्यम से कैदियों को देश के इतिहास, धार्मिक ज्ञान और ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. जिससे तनाव दूर करने के साथ कैदियों का ज्ञानवर्धन भी किया जा सके। इस रेडियो स्टेशन से को कैदी काफी पसंद कर रहे हैं।
कैदियों के लिए की गयी है लाइब्रेरी और ई-क्लास की भी व्यवस्था

  • जिला कारागार में कैदियों के लिए लाइब्रेरी (Library) बनाई गई है और की गई है ई-क्लास (E-Class) की व्यवस्था, 
  • ई क्लास में टीवी स्क्रीन के माध्यम से पढ़ाया भी जा रहा कैदियों को।
जिला कारागार पहुंचे जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार (District Magistrate Ravindra Kumar) ने भी रेडियो स्टेशन का मुआयना किया।
  जेल अधीक्षक ओपी कटियार व जेल सुधार कार्यकर्ता प्रदीप रघुनंदन की इस पहल के लिए उनकी तारीफ़ के साथ-साथ यह सलाह भी दी कि रेडियो स्टेशन पर फिल्मी गानों के साथ ऐतिहासिक घटनाओं की जानकारी भी कैदियों को दी जाए। जिनसे कैदियों में देश भक्ति की भावनाओं का प्रसार किया जा सके।
बुलन्दशहर जिला जेल में कैदियों को तनाव मुक्त रखने के लिए बनाया गया रेडियो स्टेशन। रेडियो स्टेशन ऑपरेट कर रहे बन्दी।

बुलन्दशहर जिला जेल में कैदियों को तनाव मुक्त रखने के लिए बनाया गया रेडियो स्टेशन। रेडियो स्टेशन ऑपरेट कर रहे बन्दी।

No comments