प्रधानाचार्य की सतर्कता से एंटी करप्शन टीम ने ग्रामीण अभियंत्रण के घूसखोर जे.ई. को पकड़कर किया 20000 रु के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार।
प्रधानाचार्य की सतर्कता से एंटी करप्शन टीम ने ग्रामीण अभियंत्रण के घूसखोर जे.ई. को पकड़कर किया 20000 रु के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार।वीडियो भी देखें।
जे ई रामखिलाड़ी प्रधानाचार्य नरौरा से रिश्वत लेते गिरफ्तार। |
डिबाई तहसील के नरौरा के इर्रीगेशन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य गजराज सिंह से विधायक व एम एल सी द्वारा पास किये गये सभागार के 15 लाख रुपयों को शासन से स्टीमेट पास कराने हेतु रुरल इंजीनियरिंग विभाग के जे ई द्वारा 20000 रु की घूस लेने का मामला सामने आया है।
प्रधानाचार्य की सतर्कता से एंटी करप्शन टीम ने ग्रामीण अभियंत्रण के घूसखोर जे.ई. को पकड़कर किया 20000 रु के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार।
नमामि गंगे न्यूज।नमामि गंगे न्यूज।नमामि गंगे न्यूज।नमामि गंगे न्यूज।नमामि गंगे न्यूज।नमामि गंगे
- इरीगेशन इंटर कॉलेज नरोरा के लिए विधायक डॉ अनीता लोधी द्वारा सभागार के लिए दस लाख रुपए तथा हेम सिंह पुंडीर एमएलसी द्वारा कक्ष निर्माण के लिए पाँच लाख रुपये स्वीकृत किए थे।
- प्रधानाचार्य इर्रीगेशन इण्टर कालेज नरौरा से की गयी थी स्टीमेट पास कराने की एवज में जे. ई. कर रहा था 2.5 प्रतिशत अर्थात 37500 रु. रिश्वत की मांग।
- प्रधानाचार्य गजराज सिंह ने जानकारी दी एंटीकरप्शन टीम मेरठ को
- एंटी करप्शन मेरठ की टीम ने डिबाई दोराहे से जे. ई. रामखिलाड़ी को 20,000 रु की घूस लेते किया रंगे हाथ गिरफ्तार।
- इरीगेशन इंटर कॉलेज नरोरा के लिए विधायक डॉ अनीता लोधी द्वारा सभागार के लिए दस लाख रुपए तथा हेम सिंह पुंडीर एमएलसी द्वारा कक्ष निर्माण के लिए पाँच लाख रुपये स्वीकृत किए थे।
- प्रधानाचार्य इर्रीगेशन इण्टर कालेज नरौरा से की गयी थी स्टीमेट पास कराने की एवज में जे. ई. कर रहा था 2.5 प्रतिशत अर्थात 37500 रु. रिश्वत की मांग।
- प्रधानाचार्य गजराज सिंह ने जानकारी दी एंटीकरप्शन टीम मेरठ को
- एंटी करप्शन मेरठ की टीम ने डिबाई दोराहे से जे. ई. रामखिलाड़ी को 20,000 रु की घूस लेते किया रंगे हाथ गिरफ्तार।
प्रधानाचार्य की सतर्कता से एंटी करप्शन टीम ने ग्रामीण अभियंत्रण के घूसखोर जे.ई. को पकड़कर किया 20000 रु के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार।
नमामि गंगे न्यूज।नमामि गंगे न्यूज।नमामि गंगे न्यूज।नमामि गंगे न्यूज।नमामि गंगे न्यूज।नमामि गंगे
हुआ यह है कि डिबाई विधायक अनीता लोधी व एम एल सी ने इर्रीगेशन इण्टर कालेज में सभागार बनाने हेतु फण्ड विद्यालय के लिए भेजा था जिसे पास कराने हेतु जब मामला रुरल इंजीनियरिंग विभाग में स्टीमेट बनाने के लिये गया तो जे. ई. रामखिलाड़ी ने घूसखोरी का खेल शुरु कर दिया उसने प्रधानाचार्य से 2.5 प्रतिशत की घूस की माँग की जो 15लाख रुपये पर 37500 रु बनता है। तब प्रधानाचार्य इरीगेशन इंटर कॉलेज गजराज सिंह ने एंटीकरप्शन टीम मेरठ से मामले की शिकायत कर दी जिस पर एंट्री करप्शन टीम उप निरीक्षक अशोक कुमार शर्मा, केपी सिंह, विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार ने छापा मारकर 20000 रु की रिश्वत लेते हुए भीमपुर दोराहा के सचिन रेस्टोरेंट से जे ई रामखिलाड़ी रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है । जे. ई. से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी कब्जे में ली गई है।मामले की रिपोर्ट उपनिरीक्षक अशोक कुमार शर्मा द्वारा डिबाई कोतवाली में लिखाई जा रही है ।
रुरल डबलपमेंट विभाग के निर्माण जे ई राम खिलाड़ी के विरुद्ध कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
No comments