पहले हवा फिर मूसलाधार बरसात के साथ ओले पड़े, डिबाई मे शीतकालीन बारिस ने की फसल की हालात खराव।
पहले हवा फिर मूसलाधार बरसात के साथ ओले पड़े, डिबाई मे शीतकालीन बारिस ने की फसल की हालात खराव।
मैं आप लोगों से डिबाई के मौसम को लेकर मुखातिव हुआ हूँ। डिबाई में पिछले कई दिनों से ठण्डी हवा तो चल ही रही थी कल रात भी हल्की हल्की बूँदाबांदी हुयी थी। लैकिन आज सुबह से मौसम का मिजाज कुछ अच्छा नही दिख रहा था आकाश मे काले काले बादल थे। जो यह इशारा कर रहे थे कि कुछ बारिस हो सकती है किन्तु इतनी मूसलाधार बारिस की तो कतई उम्मीद नही थी।
डिबाई मे शीतकालीन बारिस ने की फसल की हालात खराव।
आज डिबाई में करीब दो बजे बारिस ने ठीक ठाक होने लगी और देखते ही देखते बारिश मूसलाधार होने लगी। इतना ही नही थोड़ी ही देर में छोटे छोटे ओले पड़ने लगे किन्तु यह क्या कि अभी अचानक ये ओले बहुत मात्रा में पड़ने लगे देखते ही देखते ओलों की मोटाई बड़ने लगी और आधा इंच मोटाई का ओला खूब दिखाई देने लगा बारिस के साथ ओलों ने सड़क पर एक फर्स सा विछा दिया । बारिस भी खूव तेज रही। बारिस की तेजी के साथ ओले पड़ने से किसानों में अपनी फसल को लेकर चिन्ता बढ़ गई है। क्योंकि सरसो की फसल हमारे क्षेत्र में खूब होती है और इसके अलाबा मटर की फसल भी हमारे यहाँ बहुत है अतः किसानों ने बताया है कि इस बारिस से नुकसान बहुत होगा। वैसे भी आलू की फसल
पर भी ओलों की मार नुकसान का सबब हो गई है। क्षेत्र के किसानों के द्वारा आई जानकारी में यह बात सामने आई है। हमारे एक पाठक विनय अग्रवाल ने हमे बाजार में इस बारिस की वीडियों भेजी है जिसमें उन्हौने बताया है बारिस बहुत तेज थी जिससे बाजार में दुकानों में भी पानी घुस गया है। वह अगली खबर में आप देख सकते हैं।
No comments