मध्यप्रदेश के पूर्वमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के पिपलिया जुन्नारदार गांव का दौरा किया।
मध्यप्रदेश के पूर्वमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के पिपलिया जुन्नारदार गांव के खेतों में हलाली डैम का पानी भर जाने से बर्बाद हुई फसलों के विषय में किसानों से चर्चा की। उन्हौने कहा कि किसानों का हक नहीं मारा जाना चाहिए। तथा सरकार से माँग है कि नष्ट हुई फसलों का शीघ्र सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाये और पानी के निकासी की पर्मानेंट व्यवस्था की जाये। उन्हौने आगे कहा कि किसानों की अनदेखी हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार शीघ्र सर्वे कराये, राहत दे, मुआवजा दे। खेतों के साथ घरों में भी पानी भर गया है। लोगों के कपड़े, बर्तन और सामान भी बर्बाद हो गये हैं। सरकार ने शीघ्र राहत न दी, तो हम सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।कमलनाथ जी, मेरे हाथ में यह सोयाबीन की फसल है, जो पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। आपसे माँग है कि सोयाबीन का 40 हज़ार रुपया प्रति हेक्टेयर मुआवजा दीजिए। इसके अलावा कर्जमाफी और बिजली का बिल हाफ करने का अपना वादा पूरा कीजिए।
No comments