Ads

Breaking News

12 सूत्री माँगों को लेकर प्रदेश शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में आज बुलन्दशहर के राजेबाबू पार्क में प्रेऱणा ऐप को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया

बुलन्दशहर के राजेबाबू पार्क में उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के बैनर तले प्रदर्शन में हजारो लोग शामिल

बुलन्दशहर के राजेबाबू पार्क में उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के बैनर तले प्रदर्शन में हजारो लोग शामिल
न्यूज संबाददाता- वी.पी.सिंह


बुलन्दशहर के राजेबाबू पार्क में धरना प्रदर्शन करते हुये उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ नमामि गंगे न्यूज
बुलन्दशहर के राजेबाबू पार्क में धरना प्रदर्शन करते हुये उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ 
आज बुलन्दशहर के राजेबाबू पार्क में उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के बेनर तले जिले के हजारो शिक्षक सम्मिलित हुये जिसमें प्रेरणा ऐप का सख्त विरोध किया गया और माँग की गयी कि सरकार पहले विद्यालयों में मूलभूत सुबिधाऐं जैसे शिक्षकों की कमी, विद्य़ालयों में सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था तथा लिपिक आदि की व्यवस्था सरकार पहले करें। विद्य़ालयों मे स्वच्छ पेयजल आदि की उपलब्ध कराऐं तथा साथ ही अन्य विभागों मेे भी इस प्रकार के एप लागू करें। धरना प्रदर्शन करने के बाद प्रेरणा ऐप का विरोध, पुरानी पैंशन की बहाली, केशलेश चिकित्सा सुविधा, ई. एल. की सुबिधा समेत कुल बारह माँगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौॆंपा गया। 





ब्लाक दानपुर के प्राथमिक शिक्षक संघ के अघ्यक्ष उदयवीर सिंह संबोधन करते हुये



namamigangenewsशिक्षक महासंंघ के पदाधिकारी शिक्षकों को संबोधित करते हुये
शिक्षक महासंंघ के पदाधिकारी शिक्षकों को संबोधित करते हुये
 


No comments