लक्ष्मण शक्ति लीला के मंचन में वायु मार्ग से 105 फुट ऊची चिमनी से उतरे हनुमान
लक्ष्मण शक्ति लीला के मंचन में वायु मार्ग से 105 फुट ऊची चिमनी से उतरे हनुमान
डिबाई विधायक डॉ. अनीता लोधी राजपूत ने भगवान श्री राम की आरती उतारी,कमेटी द्वारा पटका पहनाकर स्वावत किया गया
डिबाई। नमामि गंगे न्यूज ।नीरजसुदामा। रामलीला महोत्सव में लक्ष्मण शक्ति की लीला को देखने हजारो की तादात में जनता पहुची । 105 फुट ऊची चिमनी से रस्सा द्वारा उतरे हनुमान के रूप में जुगेन्द्र सिंह गांव गालिमपुर निवासी । रामलीला कमेटी ने बताया कि इस अदभुत कार्य को देखने क्षेत्र की जनता और प्रदेश की जनता इस पावन रामलीला मैदान में आती है । वायु मार्ग से हनुमान रात्रि 12:15 मिनट पर उतरे ।
लीला का व्याख्यान व्यास जी महाराज गजेंद्रनाथ चतुर्वेदी द्वारा किया जा रहा है । मंडल निदेशक सत्यदेव चतुर्वेदी और सुंदर कलाकारों द्वारा वर्ष 2019 की लीला का पाठ डिबाई के रामलीला मैदान में किया जा रहा है । डिबाई विधायक डॉ. अनीता राजपूत ने मंच से कहा कि रामलीला देख कर हम सभी को सिख लेनी चाहिए कि राम जैसा भाई बने , लक्ष्मण जैसी बड़े भाई की सेवा करे , सीता जैसी स्त्री बने , अगर हम इन लीलाओ को देख कर अपने मन मे ऐसी अच्छी विचार धारा बनाये तो परिवार में मत भेद खत्म हो जायेगे । अगर हम माता पिता की आज्ञा का पालन करे तो कोई परिवार में दुखी दिखाई नही होगा । लीला को देखने का यह मतलब नही की यहा देखी लीला और घर पहुचते पहुचते बातों का हो गया फ्यूज ढीला । लीला को देखकर कुछ सिख भी लेनी चाहिये अगर हम अपने विचारों को ठीक रखेगे तो जीवन मे केसी भी कठनाई नही आएगी । और जीवन आनंद पूर्वक चलेगा । इस लीला के मंचन की भारी संख्या में आई जनता की व्यवस्था को बहुत ही अच्छे ढंग से पुलिस प्रशासन ने समाले रखा । और किसी भी प्रकार की घटना होने से रोका गया ।
मंच का संचालन महेश गुप्ता , समीर गौतम , दीपक चटपटी द्वारा किया गया । इस अवसर पर- सीओ साहब विक्रम सिंह , कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड , एसआई भमरपाल सिंह , छैलबिहारी सिंह , मुन्ना लाल सागर , रुस्तम सिंह , हेडकोस्टेवल राजीव तोमर , विष्णु कुमार , भाजपा जिलाध्यक्ष महिलामोर्चा बुलंदशहर चंद्रप्रभा वार्ष्णेय , रामलीला कमेटी महामंत्री नवीन ठाकुर , कोषाध्यक्ष गोपाल बाबू , अमित पापा , पुनीत पंडाजी , आदर्श शर्मा पोपी पंडित , राधेश्याम गुप्ता , गगन सूट बाले , अरुण ठाकुर , सत्यनारायण मामा , तेजपाल शर्मा पंडाजी , भाजपा नगर अध्यक्ष विपिन माहेश्वरी , विधायक प्रतिनिधि पीपी सिंह , विजयपाल सिंह , संदीप गुरु , राजेन्द्र कुमार , लक्ष्मण सिंह फौजी , वीरेंद्र वार्ष्णेय , मिलन वार्ष्णेय , मोहित शर्मा आदि रहे ।
मंच का संचालन महेश गुप्ता , समीर गौतम , दीपक चटपटी द्वारा किया गया । इस अवसर पर- सीओ साहब विक्रम सिंह , कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड , एसआई भमरपाल सिंह , छैलबिहारी सिंह , मुन्ना लाल सागर , रुस्तम सिंह , हेडकोस्टेवल राजीव तोमर , विष्णु कुमार , भाजपा जिलाध्यक्ष महिलामोर्चा बुलंदशहर चंद्रप्रभा वार्ष्णेय , रामलीला कमेटी महामंत्री नवीन ठाकुर , कोषाध्यक्ष गोपाल बाबू , अमित पापा , पुनीत पंडाजी , आदर्श शर्मा पोपी पंडित , राधेश्याम गुप्ता , गगन सूट बाले , अरुण ठाकुर , सत्यनारायण मामा , तेजपाल शर्मा पंडाजी , भाजपा नगर अध्यक्ष विपिन माहेश्वरी , विधायक प्रतिनिधि पीपी सिंह , विजयपाल सिंह , संदीप गुरु , राजेन्द्र कुमार , लक्ष्मण सिंह फौजी , वीरेंद्र वार्ष्णेय , मिलन वार्ष्णेय , मोहित शर्मा आदि रहे ।
No comments