Ads

Breaking News

नेशनल हाईवे 509 पर सड़क किनारे पड़ी लकड़ियों से मोटरसाइकिल चालक की मौत।

श्री राम कॉलेज के सामने नेशनल हाईवे के किनारे पर पड़ी लकड़ियों ने ली युवक की जान।

*सड़क किनारे पर पड़ी लकड़ियों ने ली युवक की जान* *डिबाई/धर्मेन्द्र लोधी/* नगर के नेशनल हाइवे 509 के कुबेर इण्टर कालेज के आस-पास अबैध लकडी के कारोबारियों ने कब्जा कर रखा है। इसी के चलते गुरूवार की रात्रि बांधौर निवासी मनोज(20) पुत्र राजकुमार की सड़क किनारे पर पड़ी लकड़ियों से वाईक के टकराने से दुर्घटना में मौत हो गई व अन्य दो घायल हो गए जिन्हें गम्भीर हालत मे हायर सेन्टर रैफर कर दिया।
Photo pratikatmak
नमामि गंगे न्यूज़।डिबाई। संवाद-धर्मेन्द्र लोधी। डिबाई नगर के नेशनल हाइवे 509 के श्री राम कालेज के आस-पास अवैध रूप से पड़ी लकड़ियों के कारण गुरूवार की रात्रि डिबाई नगर के निकटस्थ गांव बांधौर निवासी मनोज(20) पुत्र राजकुमार की सड़क किनारे पर पड़ी लकड़ियों से वाईक के टकराने से दुर्घटना में मौत हो गई व अन्य दो घायल हो गए जिन्हें गम्भीर हालत मे हायर सेन्टर रैफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार हुआ यह कि गुरुवार रात्रि 8.30 के करीब कसेर की ओर से बांधौर निबासी मनोज अपने दो साथियों व एक दस साल के बच्चे के साथ आ रहा था जब वह घटना स्थल के पास पहुंचा तभी एक रोडवेज की बस सामने से आ गयी। बस की लाइट से उसकी आंखें चुंधिया गईं जिससे उसने अपनी वाइक कच्चे में उतार ली लेकिन वह अचानक सामने पड़ी लकड़ियों को नहीं देख सका अतः इनसे टकरा गया कोई लड़की उसके शरीर में पेवस्त हो गई और उसने वहीं दम तौड़ दिया। 

No comments