एक व्यक्ति के लिए रखा तीन स्त्रियों ने करवा चौथ का व्रत। तीनों है सगी बहनें ।
एक व्यक्ति के लिए रखा तीन स्त्रियों ने करवा चौथ का व्रत। तीनों ही सगी बहनें है ।
शुभ रीना पिंकी अपने पति कृष्णा के साथ |
सतना मध्य प्रदेश में एक ऐसा शख्स है जिसके लिए कल 3 स्त्रियों ने करवा चौथ का व्रत रखा और आपको जानकर आश्चर्य होगा कि तीनों की तीनों स्त्रियां आपस में सगी बहने है। ऐसा अपने मुश्किल से ही सुना होगा।
तीनों बहने सुहाग का त्योहार करवा चौथ भी एक साथ ही मनातीं हैं।चित्रकूट उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है और यह तीनों बहनें यहीं के निवासी हैं और उन्होंने यहीं के निवासी कृष्णा से 12 साल पहले शादी कर ली थी चित्रकूट निवासियों के अनुसार तीनों बहनों के नाम शोभा रीना और पिंकी है और 12 साल पहले इनकी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय रही थी उस समय लोगों का कहना था कि यह शादी बहुत दिनों तक नहीं चल पाएगी लेकिन तीनों बहनों ने हंसी खुशी कृष्णा के साथ रहना स्वीकार किया और आज तक उनके घर में किसी प्रकार का कोई झगड़ा नहीं है। इन्होंने समाज की बातों को झुठला दिया उनका दांपत्य जीवन आज भी ठीक चल रहा है। तीनों के दो-दो बच्चे हैं। चित्रकूट के काशीराम कॉलोनी लोढ वारा में रहने वाले इस परिवार में चाहें सम्पत्ति के नाम पर कुछ न हो लेकिन सुख वह खुशियां यहां अवश्य ही हैं। कल सुहागिनों का त्योहार करवा चौथ भी तीनों बहनों ने अपने अकेले पति के साथ खुशी-खुशी मनाया।
सोशल मीडिया पर चित्रकूट और आसपास को छोड़िए लगभग मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश में इनकी तश्वीर वायरल रही। तभी हमारा ध्यान इस ओर गया और हम आपके लिए इसे लेकर हाजिर हो गये।
एसी मनोरंजक वह आसपास की खबरों को पढ़ने देखने व सुनने के लिए हमारा पोर्टल नमामि गंगे न्यूज़ पोर्टल व चैनल सब्सक्राइब करें।
No comments