विश्व हिंदू परिषद मेरठ प्रांत हितचिंतक भर्ती अभियान 2019
*विश्व हिंदू परिषद मेरठ प्रांत हितचिंतक भर्ती अभियान 2019
डिबाई। नमामि गंगे न्यूज़।ब्यूरो। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि प्रांत के निर्णय के अनुसार दिनांक *17-11-2019 दिन रविवार* मेरठ प्रांत का हितचिंतक दिवस होगा।
*भर्ती अभियान केवल एक ही दिन में पूरा करना है*।
सभी प्रांत,विभाग जिला,प्रखंड, खंड, उपखंड के पदाधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में विस्तृत योजना बनाकर सशुल्क हितचिंतक बनाने की रुपरेखा तैयार कर लें। पूरे प्रांत का लक्ष्य पांच लाख हितचिंतक भर्ती करने का है। प्रत्येक जिले में न्यूनतम लक्ष्य बीस हजार है। सभी जिलों को पावती पुस्तिका 25-10-2019 तक मिल जायेंगी और 31-10-2019 तक प्रखंडों में पहुंच जायेंगी। भर्ती अभियान केवल एक ही दिन में पूरा कर दिनांक 18-11-2019 को सभी पावती पुस्तिका एवं धनराशि जिला केन्द्र पर जमा करनी है। तथा 20-11-2019 तक सभी विभाग मंत्री प्रांत में हिसाब-किताब जमा करेंगे। इस अभियान में प्रत्येक कार्यकर्ता की सक्रियता और सांगठनिक भूमिका का भी आंकलन किया जा सकेगा।इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक जिले में उपखंड,मौहल्ला, बस्ती स्तर तक दो-ढाई हजार सक्रिय कार्यकर्ताओं की सूची मोबाइल नंबर सहित पहले ही तैयार कर लेंगे
सादर जय श्री राम
डिबाई। नमामि गंगे न्यूज़।ब्यूरो। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि प्रांत के निर्णय के अनुसार दिनांक *17-11-2019 दिन रविवार* मेरठ प्रांत का हितचिंतक दिवस होगा।
*भर्ती अभियान केवल एक ही दिन में पूरा करना है*।
सभी प्रांत,विभाग जिला,प्रखंड, खंड, उपखंड के पदाधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में विस्तृत योजना बनाकर सशुल्क हितचिंतक बनाने की रुपरेखा तैयार कर लें। पूरे प्रांत का लक्ष्य पांच लाख हितचिंतक भर्ती करने का है। प्रत्येक जिले में न्यूनतम लक्ष्य बीस हजार है। सभी जिलों को पावती पुस्तिका 25-10-2019 तक मिल जायेंगी और 31-10-2019 तक प्रखंडों में पहुंच जायेंगी। भर्ती अभियान केवल एक ही दिन में पूरा कर दिनांक 18-11-2019 को सभी पावती पुस्तिका एवं धनराशि जिला केन्द्र पर जमा करनी है। तथा 20-11-2019 तक सभी विभाग मंत्री प्रांत में हिसाब-किताब जमा करेंगे। इस अभियान में प्रत्येक कार्यकर्ता की सक्रियता और सांगठनिक भूमिका का भी आंकलन किया जा सकेगा।इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक जिले में उपखंड,मौहल्ला, बस्ती स्तर तक दो-ढाई हजार सक्रिय कार्यकर्ताओं की सूची मोबाइल नंबर सहित पहले ही तैयार कर लेंगे
सादर जय श्री राम
No comments