Ads

Breaking News

डिबाई रावण के वध के बाद भगवान पहुंचे अयोध्या हुआ भरत मिलाप जनता पहुंची दर्शन को

डिबाई रावण के वध और माता सीता की मुक्ति के बाद भगवान लक्ष्मण,सीता माता व  पहुंचे अयोध्या, हुआ भरत मिलाप, जनता पहुंची दर्शन को।

डिबाई। नमामि गंगे न्यूज़।नीरज सुदामा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भरत मिलाप की लीला का मंचन बड़े बाजार में सूत वालों की दुकान पर किया गया । एक दिशा से भरत और शत्रुघ्न और दूसरी दिशा से राम लक्ष्मण सीता हनुमान आदि पहुंचे । नगर के बड़े बाजार स्थित अंशुल गुरु की दुकान पर भरत शत्रुघ्न एवं ऋषि मुनि आदि का स्वागत फूल मालाओं व फल मिष्ठान आदि से किया गया । भरत मिलाप की लीला बड़े बाजार स्थित जे.डी. कलेक्शन की दुकान पर किया गया । उसी बीच सूत वालों की दुकान पर सभी स्वरूपों का स्वागत एवं जलपान आदि की व्यवस्था की गई । उसके बाद चारों भाई और सीता मईया हनुमान आदि एक साथ रथ पर बैठकर बैंड बाजों के साथ नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए रामलीला मैदान पहुंचे । इस लीला को देखने काफी संख्या में जनता उपस्थित रही ।
पुलिस प्रशासन द्वारा इस लीला की व्यवस्था बनाने में उचित भूमिका रही । इस अवसर पर रामलीला कमेटी के महामंत्री नवीन ठाकुर , जगदीश प्रसाद गुप्ता , विनीत पालीवाल , प्रदीप वार्ष्णेय , दीपक गुप्ता , नटवर जैसवाल , कपिंद्र व्रोकर , आदर्श शर्मा पॉपी , निक्की प्रशांत मोबाईल , गोपाल बाबू , मुकेश जैसवाल , राकेश आरती , अरुण ठाकुर , अमित पापा , राजीव कुमार , विनीत पालीवाल , विकास वार्ष्णेय , दीपक चटपटी , महेश गुप्ता , समीर गौतम , रजत ठाकुर , पंकज ठाकुर , विकास एबीपी , राजू टेंट आदि मौजूद रहे ।



No comments