Ads

Breaking News

अनूप शहर स्वामी दयानंद ऋषि यात्रा का चासी से हुआ शुभारंभ.।

स्वामी दयानंद ऋषि यात्रा का चासी से हुआ शुभारंभ.      

अनूपशहर। नमामि गंगे न्यूज़। संवाद अतुल कुमार अग्रवाल।
अनूप शहर स्वामी दयानंद ऋषि यात्रा का चासी से हुआ शुभारंभ.।

अनूप शहर स्वामी दयानंद ऋषि यात्रा का चासी से हुआ शुभारंभ.।
अनूप शहर में महर्षि दयानंद सरस्वती के प्रथम शास्त्रार्थ के 151 वर्ष पूर्ण होने के स्वर्ण शताब्दी के उपलक्ष में आर्य समाज के कार्यकर्ताओं ने रजत जयंती समारोह का आयोजन किया ।

अनूप शहर स्वामी दयानंद ऋषि यात्रा का चासी से हुआ शुभारंभ.।इस अवसर पर एक शोभायात्रा भी आयोजित की गई महर्षि दयानंद सरस्वती का इस क्षेत्र में जहां-जहां पदार्पण शास्त्रार्थ हुआ है दयानंद संदेश यात्रा उन स्थानों से गुजरेगी शोभा यात्रा का शुभारंभ आहार क्षेत्र के गांव चासी के प्राचीन वट वृक्ष के नीचे आचार्य चंद्र देव शास्त्री के नेतृत्व में वैदिक रीति से यज्ञ अनुष्ठान कर किया गया इसके पश्चात भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ चासी के समाजसेवी विद्याधर शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया शोभा यात्रा चासी के नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज दराबर प्राइमरी स्कूल कुटी मार्ग मां अवंतिका का देवी तिराया मोहरसा शिव मंदिर बनवारीपुर पोटा चरोरा बिजली घर होते हुए जहांगीरा बाद को रवाना हो गई समारोह के अध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता ने कहा कि चासी में वट वृक्ष के नीचे बैठकर महर्षि दयानंद सरस्वती ने ज्ञान प्राप्त किया था इसी कारण से यहां समारोह आयोजित किया जाता है।

No comments