Ads

Breaking News

डिबाई में बड़े धूमधाम से निकली महाकाली शोभायात्रा


डिबाई में बड़े धूमधाम से निकली महाकाली शोभायात्रा
मेला का शुभारंभ करते हुए कमेटी के अध्यक्ष


डिबाई में बड़े धूमधाम से निकली महाकाली शोभायात्रा
 डिबाई। नमामि गंगे न्यूज़ नीरज सुदामा  डिबाई का सुप्रसिद्ध महाकाली शोभायात्रा का पर्व धूमधाम से मनाया गया  इसमें 45 से अधिक अखाड़े शामिल हुए कल नवमी के दिन महाकाली मेले को देखने के लिए जनता का उत्साह देखते ही बनता था लाखों की संख्या में  क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।
डिबाई में बड़े धूमधाम से निकली महाकाली शोभायात्रा

 नौ दुर्गा पर्व के नवें दिन काली जी  की  शोभा यात्रा अनाज मंडी गेट से साय 5:00 बजे से बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई । जिसमें 45 अखाड़ाों ने भाग लिया । इस बार प्रशासन की ओर से डीजे पर प्रतिबंध रहा ।  डिबाई काली मेले का शुभारंभ  रामलीला कमेटी के अध्यक्ष डॉ सुरेश चंद्र सिंह ने किया फीता काटकर किया । इस अवसर पर नगर में जगह-जगह काली मां का भव्य स्वागत किया गया व जलपान आदि की जगह-जगह व्यवस्था की गई । काली जी की शोभायात्रा को देखने क्षेत्र व नगर की जनता डिबाई नगर में मौजूद रही । लोगों  का कहना यह था कि अबकी बार काली जी की सवारी केवल ढोल नगाड़ों के साथ बिना डीजे के बहुत ही अच्छी लग रही है । और इस यात्रा में पुलिस प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहा । शोभा यात्रा मंडी गेट से शुरू होकर रेलवे रोड , बड़ा बाजार , घंटाघर , आजाद पार्क , छोटी बजरिया , चोकदुर्गा प्रसाद से होती हुई रामलीला मैदान पहुची । मेले में  खास सजावट लाइटिंग की व्यवस्था पैठ चौराहे से लेकर बड़े बाजार घंटाघर तक  कराई गई। यह व्यवस्था गोपाल बाबू , वैभव वार्ष्णेय , यश दुबे , अंकुश वार्ष्णेय , पुरुष पंडित , निशु आदि ने कराई । इस अवसर पर ,  श्रीमती रजनी सिंह एवं  जया बंसल कमेटी के महामंत्री नवीन ठाकुर , पुलिस प्रशासन सीओ विक्रम सिंह कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड ,एस आई भमर पाल सिंह , छैल बिहारी सिंह , मुन्ना लाल सागर , राकेश अग्रवाल , पुनीत पंडा जी , अमित पापा , बिट्टू जोगी , गोपाल बाबू , गोपी पंडित , विकाश गोस्वामी , रजत ठाकुर , विष्णु कुमार , राधेश्याम , महेश गुप्ता , दीपक चटपटी , अरुण ठाकुर , पंकज ठाकुर , अंशुल गुरु ,संदीप गुरु ,सन्नी मोबाईल आदि उपस्थित रहे के अलावा सर्वसामान्य जनसमूह भी अच्छी संख्या में उपस्थित रहा।

No comments