Ads

Breaking News

महाराष्ट्र मामलों पर सोशल मीडिया पर छिड़ी मीम्स बार आइये देखते हैं क्या है सोशल मीडिया का किस्सा मजेदार।

महाराष्ट्र मामलों पर सोशल मीडिया पर छिड़ी मीम्स बार आइये देखते हैं क्या है सोशल मीडिया का किस्सा मजेदार।

नमामि गंगे न्यूज़नमामि गंगे न्यूज़ नमामि गंगे न्यूज़ नमामि गंगे न्यूज़ नमामि गंगे न्यूज़ 
कल की शाम से जिस तरह से महाराष्ट्र की राजनीति ने पलटा खाया है। कल रात से महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा उलट फेर देखने को मिला। विदित हो कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली और साथ ही एनसीपी नेता अजित पवार बन गये अचानक उप-मुख्यमंत्री। घटना क्रम के नाटकीय मोड़ में शिव सेना नेता संजय राउत लगा रहे है अजित पवार पर धोखा देने और महाराष्ट्र की जनता का अपमान करने का आरोप। 
इस बड़ी राजनीतिक घटना का असर सोशल मीडिया पर भी खूब देखने को मिल रहा है। 
सोशल मीडिया पर तमाम हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे है। जो इस प्रकार हैं। 
#Devendrafadnavis #MaharashtraGovtFormation #UddhavThackeray #महाराष्ट्र #AmitShah #MaharastraPoliticalCrisis #Devendra4Maharashtra #शिवसेना #MahaKhichdiSarkar #ShivaSena
 और साथ ही इसपर मीम्स भी वायरल होना भी शुरू हो गए हैं। देखिये कुछ खास मीम्स
नमामि गंगे न्यूज़नमामि गंगे न्यूज़ नमामि गंगे न्यूज़ नमामि गंगे न्यूज़ नमामि गंगे न्यूज़ 

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #MaharashtraPolitics, वायरल हो रहे हैं ये मीम्स


महाराष्ट्र मामलों पर सोशल मीडिया पर छिड़ी मीम्स बार आइये देखते हैं क्या है सोशल मीडिया का किस्सा मजेदार।
सोशल मीडिया पर तैर रहा है यह मीम इसमें ऋतिक रोशन अपनी दो अलग अलग फिल्मों के लुक नजर आ रहे हैं। पहला लुक है फिल्म वॉर से, जिसमें ऋतिक काफी हैंडसम दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरा लुक सुपर 30 से लिया गया है, इसमें ऋतिक गरीब नजर आ रहे हैं।


महाराष्ट्र मामलों पर सोशल मीडिया पर छिड़ी मीम्स बार आइये देखते हैं क्या है सोशल मीडिया का किस्सा मजेदार।

इस मीम में फिल्म फिर हेरा फेरी की एक क्लिप को दर्शाया गया है। क्लिप में जॉनी लिवर और परेश रावल झगड़ते दिखाई दे रहे हैं। विदित हो कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन हटाकर बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार बनाने का यह घटनाक्रम उस समय हुआ है जब एक दिन पहले ही शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने को लेकर सहमति बनी थी।
महाराष्ट्र मामलों पर सोशल मीडिया पर छिड़ी मीम्स बार आइये देखते हैं क्या है सोशल मीडिया का किस्सा मजेदार।
इस मीम में अक्षय कुमार दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर फिल्म फिर हेरा फेरी की है, इस सीन में अक्षय कुमार जिस किरदार में हैं उसका पैसा बरबाद हो जाता है। जिस पर अक्षय चिल्लाते हैं कि मुझे मेरा पैसा चाहिए। इस मीम को महाराष्ट्र राजनीति में जो- जो लोग हारे हैं उनसे जोड़ा गया है।
महाराष्ट्र मामलों पर सोशल मीडिया पर छिड़ी मीम्स बार आइये देखते हैं क्या है सोशल मीडिया का किस्सा मजेदार।

संजय राउत ने नवजोत की शायरी सुनना छोड़ अरिजीत सिंह के गाने सुनना शुरू कर दिया है।

इस मीम में विदेशी सेलेब्स का इस्तेमाल किया गया है। मीम मे एक तरफ दो अभिनेत्रियां नजर आ रही हैं जबकि दूसरी ओर एक बिल्ली बैठी है। बिल्ली को अमित शाह और दोनों अभिनेत्रियों को संजय राउत और उद्धव ठाकरे दिखाया गया है। इसके साथ ही तस्वीर पर लिखा है कि संजय राउत ने नवजोत की शायरी सुनना छोड़ अरिजीत सिंह के गाने सुनना शुरू कर दिया है।
सोशल मीडिया पर चली मीम्स बार,आखिर बन ही गई फड़नबीस सरकार ।
संजय राउत की हालत।
इस मीम में फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक का सीन इस्तेमाल किया गया है। तस्वीर में विकी कौशल नजर आ रहे हैं, इसके साथ ही ही फिल्म के गाने 'मैं मरजाना' के थोड़े से लिरिक्स लिखे हैं। वहीं फोटो के कैप्शन में लिखा है- संजय राउत की हालत।
सोशल मीडिया पर छिड़ी मीम्स बार महाराष्ट्र में बनी बीजेपी सरकार
नमामि गंगे न्यूज़नमामि गंगे न्यूज़ नमामि गंगे न्यूज़ नमामि गंगे न्यूज़ नमामि गंगे न्यूज़ 

No comments