गौवंशों के अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने एवं लोक व्यवस्था के अनुरक्षण हेतु मुकीन, नब्बू एव जाकिर निवासी ग्राम छतारी पर लगी रासुका।
गौवंशों के अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने एवं लोक व्यवस्था के अनुरक्षण हेतु मुकीन, नब्बू एव जाकिर निवासी ग्राम छतारी पर लगी रासुका।
नमामि गंगे न्यूज। ब्यूरो चीफ राकेश वार्ष्णेय।
गौवंशों के अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने एवं लोक व्यवस्था के रक्षण में लगी रासुका(प्रतीकात्मक फोटोः ) |
गौवंशों के अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने एवं लोक व्यवस्था के अनुरक्षण हेतु मुकीन, नब्बू एव जाकिर निवासी ग्राम छतारी पर लगी रासुका।
उक्त प्रकरण में दिनांक 19.10.2019 को प्रातः ग्राम सबदलपुर, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में 6 व्यक्तियों सूफियान उर्फ बबलू, जमशेद, मुकीम उर्फ मुकीन, नन्नू उर्फ ईशाद, जाकिर व सुल्तान उर्फ चूहा द्वारा तीन गौवंशों के वध किये जाने की घटना से प्रतिशोधस्वरूप क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव चरम सीमा पर पहुचने एवं लोक व्यवस्था छिन्न भिन्न होने के कारण दिनांक 02.11.2019 को सूफियान उर्फ बबलू के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आदेश पारित किये गये थे तथा 3 आरोपियों जाकिर, मुकीम उर्फ मुकीन व नन्नू उर्फ ईशाद द्वारा न्यायालय में सरेण्डर करने के बाद जमानत पर छूटने के लिए किये जा रहे प्रयासों को देखते हुए गौवंशों के अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने एवं लोक व्यवस्था के अनुरक्षण हेतु दिनांक 12.12.2019 को रासुका के अन्तर्गत निरूद्वि के आदेश पारित किये गये है।--------------------------------
साभार बुलन्दशहर (सू0वि0), 13 दिसम्बर 2019
जिला सूचना अधिकारी, बुलन्दशहर द्वारा जारी
No comments