डिबाई में श्री वार्ष्णेय कालिज सोसायटी के चनाव का हुआ आगाज़, प्रत्याशियों संग समर्थकों ने किया वोटों के लिए प्रचार।
डिबाई में श्री वार्ष्णेय कालिज सोसायटी के चनाव का हुआ आगाज़, प्रत्याशियों संग समर्थकों ने किया वोटों के लिए प्रचार।
डिबाई नगर में श्री वार्ष्णेय कालिज अलीगढ़ के सोसाइटी चुनाव में वोटरों से माँगे प्रत्यासियों ने वोट |
श्री वार्ष्णेय कॉलेज, अलीगढ़ की चुनाव प्रक्रिया हो गयी है शुरु
- इस चुनाव में प्रधान सचिव, कोषाध्यक्ष, उप-प्रधान, संयुक्त सचिव के अलावा 14 सदस्यों का भी होना है चुनाव ।
- चुनाव की निर्धारित तिथि 24 दिसंबर है ।
डिबाई में श्री वार्ष्णेय कालिज सोसायटी के चनाव का हुआ आगाज़,डिबाई। नमामि गंगे न्यूज।डिबाई। नमामि गंगे न्यूज।डिबाई। नमामि गंगे न्यूज।डिबाई। नमामि गंगे न्यूज।
नमामि गंगे न्यूज संबाददाता नीरज सुदामा ने बताया कि डिबाई नगर में श्री वार्ष्णेय कालेज सोसाइटी के 25 वोट है । जो किसी भी सोसाइटी चुनाव में अपना अहम स्थान रखते हैं । अतः प्रत्याशी इन बोटों को प्राप्त करने के लिए दमखम दिखा रहे हैं। ये बोट सभी प्रत्याशियों के लिए बहुत अहम हैं । इसी क्रम में प्रधान पद के प्रत्याशी चंद्रशेखर सर्राफ, सचिव पद के प्रत्याशी अतुल कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रदीप ख्यालीराम के अलावा त्रिलोक कुमार, प्रीति वार्ष्णेय, अतुल राजा जी, मनीष कुमार ने अपनी टीम के साथ जनसंपर्क कर वोटर से वोट मांगे ।
डिबाई में श्री वार्ष्णेय कालिज सोसायटी के चनाव का हुआ आगाज़,डिबाई। नमामि गंगे न्यूज।डिबाई। नमामि गंगे न्यूज।डिबाई। नमामि गंगे न्यूज।डिबाई। नमामि गंगे न्यूज।
इस जनसंपर्क अभियान में प्रत्याशियों और समर्थकों के अलावा प्रमुख व्यवसायी रूपकिशोर वार्ष्णेय , योगेश कुमार दानगढ़ वाले,रमन कुमार साड़ी वाले, ललित वार्ष्णेय, वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश बजाज, आशीष कुमार दानगढ़ वाले, गिर्राज किशोर वार्ष्णेय, कुमुद किशोर भारतीय , सुशील गुप्ता भंडारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रत्याशी तथा समर्थकों में अपनी जीत के प्रति आश्वस्ति दिखाई दी।
No comments